जीने का मौका

जीने का एक और मौका

वह जानती थी कि आज का दिन कुछ अलग होगा, वैसा नहीं जब वह अपने बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी। फिर उसने एक किताब उठाई और अपनी ‘बकेट लिस्ट’ बनाने लगी।

जब उसकी मां उसे जगाने की कोशिश कर रही थी, तब सुबह के सूर्य की किरणें उसके चेहरे पर पड़ रही थी, ग्रीष्म की चमकीली सुबह आशा लेकर आई थी। इसने उसे बिस्तर से बाहर आने की अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान की थी। वह जानती थी कि आज का दिन कुछ अलग होगा, वैसा नहीं जब वह अपने बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी। फिर उसने एक किताब (Book) उठाई और अपनी ‘बकेट लिस्ट’ बनाने लगी।

पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थी, जिसने उसके माता-पिता को चिंता में डाल दिया था। अन्यथा वह एक उत्साही जीवन से परिपूर्ण 18 साल की लड़की थी, जो दो महीनों से मानो कहीं गुम हो गई थी। उसे जो रोग था उसके निदान की किसी को उम्मीद नहीं थी और इसने उसे और उसके परिवार को तोड़कर रख दिया था। अब नए रोग के निदान ने उसे पूरी तरह मायूस कर दिया था।

सूर्य तेज़ होता जा रहा था और उसने अपनी बकेट लिस्ट निकाली, जिसे उसने बचपन से ही काफी नियोजित तरीके से तैयार किया था। आज उसने इसमें कुछ और बातें जोड़ी। इसमें दुनिया की सैर करना, कविता लिखना, बागवानी करना, पेंटिंग करना, ग्रामीण इलाके में रहना और न जाने हर वह बात जो वह हमेशा से करना चाहती थी।

परेशानी यह थी कि यह सूची उसके पास जीने के लिए उपलब्ध वक्त से बेहद लंबी थी। मौत एक साएं की तरह उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह जीना तो नहीं छोड़ सकती थी।

बचपन में उसने अपने माता-पिता के साथ काफी सैर की थी। एक बार वह फिर अपने पापा की नन्ही बच्ची बनकर लहरों के साथ छुपा-छुप्पी खेलना चाहती थी, अपने प्यारे कुत्ते के साथ सुबह की धूप का आनंद उठाना चाहती थी, अपने माता-पिता को ठीक उसी तरह कहानियां सुनाना चाहती थी, जैसा वह उसे बचपन में सुनाया करते थे, जब रसोई में उसकी मां खाना बना रही हो तब वह ढेर सारी बातें करना चाहती थी। इसमें भगवान से लेकर गूगल तक, परियों की कहानी से लेकर फेसबुक तक, मृत्यु से लेकर अमरत्व तक की बातें शामिल होती थी। वह चाहती थी कि गुजरता हुआ पल हमेशा के लिए उसकी यादों में बस जाए।

वह एचआईवी से ग्रसित एक मरीज थी। जब ज़िंदगी उसके हाथों से फिसलती चली जा रही थी उस वक्त वो जीना चाहती थी, वह ज़िंदगी जीने का मौका (Zindgi jeene ka mauka) चाहती थी।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।